Breaking

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

Lmp. सीएचसी फरधान के अंतर्गत 10 वृद्धजनों को वितरित हुए आयुष्मान गोल्डन कार्ड

लखीमपुर खीरी। सीएचसी फरधान के अंतर्गत 70 वर्ष की आयु से अधिक की उम्र वाले 10 व्यक्तियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किए गए। 
आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के डीजीएम अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 70 वर्ष व उससे अधिक की आयु के वृद्धजनों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभार्थी बनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद से जिले भर में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सीएचसी फरधान में भी गुरुवार को 10 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई के नेतृत्व में डॉ पीके शुक्ला व आयुष्मान मित्र प्रवीण के द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान फार्मेसी में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालय के बारे में जानकारी दी गई और आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments