Breaking

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

Lmp. सीडीओ ने किया परिषदीय विद्यालय चहमलपुर का निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

● बच्चों से पढ़वाई किताब, परखी शिक्षा की गुणवत्ता

लखीमपुर खीरी 21 नवंबर। परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने ब्लॉक नकहा के अंतर्गत संविलियन विद्यालय चहमलपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्य रूप से बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

कक्षा एक की क्लास में पहुंचकर सीडीओ अभिषेक कुमार ने छात्र अंकित से 100 तक की गिनती सुनी। गिनती सुनाने पर उत्साह बढ़ाया और तालियां भी बजवाई। बच्चों से प्लास्टिक के फल दिखाकर उनकी पहचान कराई और उनके अंग्रेजी में नाम भी पूछे।उन्होंने बच्चों को चॉकलेट, टॉफियां भी बांटी।

सीडीओ ने विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में भी बच्चों से ही पूछताछ की। सीडीओ ने कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

सीडीओ ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल व उनके रूचि के अनुसार जागरूक भी करें। सीडीओ ने बच्चों से विभिन्न रंगों, आकृतियों के बारे में पूछते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख की। साथ ही पठन पाठन,साफ सफाई, मध्याह्न भोजन आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने, गुरूजनों व माता-पिता का आदर करने, स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments