Breaking

रविवार, 17 नवंबर 2024

Lmp. तुलसी शालिग्राम विवाह पूजन का इस्कॉन में हुआ खास आयोजन....!

लखीमपुर खीरी :- कार्तिक मास में होने वाले श्री तुलसी शालिग्राम विवाह पूजन के अवसर पर इस्कॉन मंदिर द्वारा विशेष आयोजन किया गया।

 बता दें, आज शहर के इस्कॉन मंदिर में तुलसी शालिग्राम विवाह के पावन अवसर पर यज्ञ व विशेष पूजन का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने यज्ञ कर भक्ति रस आनंद की प्राप्ति की। वहीं जानकारी देते हुए मंदिर के संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि इस्कॉन लखीमपुर लगातार सांस्कृतिक और धार्मिक अनुष्ठानों व त्योहारों पर विशेष आयोजन करता रहा है। आज भी आयोजित श्री तुलसी शालिग्राम विवाह के मौके पर यज्ञ के साथ ही भव्य प्रसादम की भक्तों के लिए व्यवस्था की गई। आये हुए सभी भक्तों ने प्रभु का स्मरण कर अपने जीवन को धन्य किया और प्रसादम का आनंद प्राप्त किया। उक्त जानकारी नूतन मिश्रा, मीडिया प्रभारी एवं स्पर्श सिन्हा, कंटेंट एडिटर व सह-मीडिया प्रभारी ने एक विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments