● मनोरंजन से भरपूर रहा शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिया गया पर्यावरणीय संदेश
दैनिक जनजागरण न्यूज, लखीमपुर। समाजिक उत्थान में अनुकरणीय योगदान दे रही IKMG ( अंतरराष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप ) लखीमपुर खीरी संस्था द्वारा कुंवर खुशवक्त रॉय शिशु वाटिका के बच्चों में मुस्कान बांट कर नन्हें मुन्नों के साथ बड़ी धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।
संस्था लखीमपुर संरक्षिका सविता चोपड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शैक्षिक, सांस्कृतिक रोचक कार्यक्रम की शुरुआत संगीता महेंद्र के सम्बोधन से हुई। उन्होंने नन्हे मुन्नों को बाल दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा के प्रति प्रेरित की किया। तदोपरांत सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित इस कार्यक्रम में बाल प्रस्तुतियों एवं थिरकते नन्हे कदमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर समूचा कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गुंजायमान होता रहा। इस बीच जहाँ एक तरफ चुटुकुलों ने सभी को गुदगुदाया वहीं दूसरी तरफ संस्थाध्यक्षा, पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ बच्चा बनकर गायन, नृत्य, फैशन शो आदि प्रस्तुतियों में सहभागिता कर अपनी बाल स्मृतियों को सजीव किया।
कार्यक्रम का समापन संस्था द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदत्त कर शिक्षा एवं संस्कार की सीख देते हुए की गई। आकर्षक वेशभूषा में आये बच्चों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बाल प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं हरित संदेश देते हुए IKMG संस्था ने जहां एक तरफ बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य को धन्यवाद स्वरूप पौध भेंट किया गया।
बाल मनोरंजन से भरपूर इस शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से IKMG लंदन की डायरेक्टर राखी चोपड़ा, अध्यक्षा अंजुल जलोटा, सचिव कविता शेखर, उपाध्यक्षा रश्मि महेन्द्र, सहसचिव संगीता महेन्द्र, कोऑर्डिनेटर श्वेता धवन आदि मातृशक्तियाँ उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments