● 18 मरीजों का हुआ ऑपरेशन…..
लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार के स्थायी प्रोजेक्ट : लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर की श्रृंखला में इस वर्ष का पहला शिविर आज संपन्न हुआ ,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 72 मरीजों के परीक्षण उपरांत मोतियाबिन्द से ग्रसित पाए गए 18 मरीजों
का ऑपरेशन लेंस सहित आईओएल विधि से सफल ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र सर्जन लायन डॉ. रूपक टंडन के द्वारा किया गया ।
अगले दिन सुबह सभी मरीजों को काला चश्मा लगाकर, ड्रॉप्स और आवश्यक दवाओं के साथ साथ देखभाल दिशा निर्देश और सावधानियाँ बताकर Dishchage किया गया ।
क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर में नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र तोलानी , सचिव प्रबन्धक लायन राजवीर सिंह,क्लब कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार सक्सेना ,सदस्य लायन प्रसून टंडन सहित चिकित्सालय स्टाफ़ श्री जालिम सिंह ,श्री अनिल पांडेय,नेत्र सहायक श्री सुभाष एवं श्री मुदित कुमार आदि उपस्थित रहे ।
सचिव प्रबंधक लायन राजवीर सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन प्रत्येक सप्ताह निरंतर शनिवार जांच एवं भर्ती तथा प्रत्येक सोमवार को ऑपरेशन किए जाएंगे,यह क्रम 31 march तक जारी रहेगा और इस वर्ष 300 ऑपरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments