बाराबंकी जिले में प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती ने पहले शादी की उसके बाद ससुराल पहुंचकर नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध धोखधड़ी करने व चोरी किए जाने सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मोहम्मदपुर खाला थाना के सरसंडा गांव निवासी गिरधर गोपाल पुत्र कृष्णानंद शुक्ल ने दिए गए तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई भूपेंद्र शुक्ल कुछ माह पूर्व मध्यप्रदेश के सिंधी क्षेत्र में काम करने के लिए गया था। जहां पर उसकी प्रिया सिंह से दोस्ती हो गई। युवती ने उसके भाई को प्रेमजाल में फंसा लिया। 22 अप्रैल को भाई भूपेंद्र के साथ वह लखनऊ आकर आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद भाई उसे ससुराल सरसंडा ले आया। यहां पर वह कुछ दिन रुकी और लखनऊ चली गई।आठ मई को प्रिया सिंह अपने ससुराल सरसंडा भाई अमन सिंह व पिता अरविन्द बहादुर चौहान के साथ पहुंची। जहां सभी रात को रुके थे। भोर में तीनों लोग गायब हो गए। जाते वक्त एक लाख रुपए नगद और करीब दो से तीन लाख रुपए के सोने के जेवर भी उठा ले गई। काफी तलाश के बाद जब भाई के साथ मध्यप्रदेश पहुंचे तो उसने झूठे केस में जेल भिजवा दिया। वहां से वापस आने के बाद मोहम्मदपुर खाला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर युवती प्रिया सिंह, भाई अमन और पिता अरविंद निवासी सिंधी मध्यप्रदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार, 11 नवंबर 2024
बाराबंकी : युवती भाई और पिता पर FIR, शादी के नाम पर चल रहा है ये धंधा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments