Breaking

सोमवार, 11 नवंबर 2024

बरेली : पति को शराब पीने के लिए किया मना पति ने काट दी नाक

बरेली -जिले से एक मामला सामने आया है जहां एक पत्नी को अपने पति से शराब और जुआ खेलने की मना करना इतना भारी पड़ गया कि पति ने शराब के नशे में पत्नी की नाक काट दी, उसने पत्नी को गला दबाकर मारना चाहा तो पत्नी की आवाज सुनकर घरवाले मौके पर पहुंच गए और किसी तरह महिला को बचाके इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़ित महिला का उपचार चल रहा है।सुभाष नगर थाना क्षेत्र के पटेल विहार कॉलोनी निवासी सोनी का कहना है कि उसकी शादी सात साल पहले सुनील कश्यप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। वो रोज शराब पीकर घर आता है। साथ में जुआ खेलने के कारण उसने उसके सभी जेवर खिरवी रख दिए है। उसने अपने पति से शराब और जुआ छोड़ने की बात कही जिसको लेकर उसके पति ने जान से मारने को लेकर उसका गला दबा दिया और चाकू से नाक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी नाक कट गई। परिजनों ने आकर उसे बड़ी मुश्किल से बचाया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज चल रहा है। पत्नी का कहना है कि शादी के बाद से एक दिन भी पति ने उसको खुश नहीं रखा है। उसकी जिंदगी नर्क बना दी है, उसके दो बेटे और एक बेटी है जिनका रो रोकर बुरा हाल है।सोनी के मकान मालिक की तरफ से उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, सोनी का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments