Breaking

बुधवार, 27 नवंबर 2024

वाराणसी यातायात व्यवस्था का बजा बैंड : सड़क पर नागिन डांस करते हैं बेपरवाह लोग, जाम में पब्लिक बेबस

सड़क पर नागिन डांस करते हैं बेपरवाह लोग, जाम में पब्लिक बेबस; यातायात व्यवस्था का बजा बैंड, पड़ाव चौराहा रहा दिनभर जाम.

वाराणसी ...नागिन...नागिन...गिन...गिन...गिन... तो कहीं नगाड़ों और भोजपुरी गानों पर झूमते, थिरकते बरातियों के चलते बीती रात यातायात व्यवस्था का बैंड बज गया। शुभ मुहूर्त में लगभग 2100 शादी होने के कारण बाहरी गाड़ियों के दबाव से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।दूल्हे समेत बरातियों के वाहन रेंगते रहे।पड़ाव चौराहे से राजघाट और रामनगर, सामने घाट, ककरमत्ता, मंडुवाडीह और महमूरगंज क्षेत्रों में लगे जाम में फंसे लोग हांफते रहे। आशापुर, सारनाथ और शिवपुर, रिंग रोड किनारे वाहनों की रफ्तार थमी रही।मंडुवाडीह-लहरतारा मार्ग पर पांच से सात लॉन की बरात सड़क पर ही निकली। लॉन के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ियों के चलते दोनों तरफ मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। उधर, चितईपुर-भिखारीपुर रोड पर भी सभी वैवाहिक लॉन फुल रहे। रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग पर लॉन में शादियों के कारण वाहन रेंगते रहे। जाम बढ़ने पर पुलिस आयुक्त कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस का कंट्रोल रूम घनघनाने लगा। तुरंत संंबंधित थानों और टीआई को निर्देशित किया गया।
वाराणसी मैरेज लॉन व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 1220 लॉन रजिस्टर्ड हैं और इतने ही छोटे-बड़े होटल, लॉज और बैंक्वेट भी हैं। 2100 शादी सिर्फ एक दिन में हुई है। 25 नवंबर की भी लग्न बहुत तगड़ी है।डोमरी में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा के चलते रामनगर और पड़ाव चौराहा जाम की चपेट में रहा। दोपहर लेकर शाम और रात में वैवाहिक लग्न के कारण चोक रहा। राजघाट पुल से पड़ाव चौराहा और पड़ाव चौराहे से पुल की ओर जाना आसान नहीं रहा। इसके चलते रामनगर-पड़ाव चौराहा मार्ग पूरे दिन जाम की चपेट में रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments