प्रयागराज रेडी पटरी के दुकानदारों को आए दिन ठेला को तोड़ फोड़ और चालान कर दिया जा रहा है इसके विरोध में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व मे सर्किट हाउस जनता दर्शन में प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल मिलकर एक सूत्री ज्ञापन सौपा है प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी इस अवसर पर मौजूद रहे इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोग प्रयागराज आएंगे कितने लोग निर्धन होंगे ठेला से पटरी की दुकानदारों खरीदारी करें यह बात उच्च अधिकारी समझना नहीं चाहते है लाठी चला कर योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं सरकार लोन दे रही है गरीबों को मकान दे रही है रोजगार दे रही है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ करवाई हुई चाहिए जो सैकड़ो दुकानों को पलट दिया यह उनका सामान उठा लेंगे नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान उजाड़ दिया जाता हैं या तो 1000 ,2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वा निधि का लोन कहां से भरेगा
प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि नगर निगम के द्वारा 18 जगह वेंडिंग जोन घोषित किया गया है जिसमे अभी तक 4, वेंडिंग जोन बनाया गया लेकिन आज तक किसी को भी वेंडिंग जोन में बसाया नही गया सब बनकर खाली पड़ा है
नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से कराया जाए सिविल लाइंस एरिया को नो वेंडिंग जोन से हटाकर वेंडिंग जोन घोषित किया जाए फुटपाथ व्यापारी एकता समिति महानगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि एवं महामंत्री विमल गुप्ता ने कहा नगर निगम में कुछ लोग फर्जी टीवीसी सदस्य बन वसुल रहे है पैसा दुकान दिलाने के नाम पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जब तक इनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तब तक अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारो का चालान ना किया नगर निगम के द्वारा जगह जगह नाइट मार्केट बनाकर बड़े बड़े पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा ऐसे लोगो पर कारवाई की जाए सौंपने वालों दुकानदार विमल गुप्ता , लीलावती पांडेया, कमलेश कुमार ,श्याम जी , हेमंत बनर्जी आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments