Breaking

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

सद्दाम को महानगर महासचिव एवं परशुराम को महानगर सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई

प्रयागराज। ऑल इडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम)द्वारा  एक समारोह 60 फीट रोड ललिता देवी  मन्दिर मीरापुर स्थित परशुराम जी के निवास  पर आयोजित किया गया जिसमें एडवोकेट मोहम्मद हन्ज़ला फारूकी उर्फ सद्दाम को महानगर महासचिव एवं परशुराम चौहान को महानगर सचिव पद पर महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद द्वारा  नियुक्त पत्र देकर पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी । एडवोकेट सद्दाम एक एन जी ओ भी चलाते हैं श्री परशुराम चौहान कांग्रेस छोडकर मजलिस की सदस्यता ग्रहण किया इनके अलावा  बडी संख्या मे लोगों ने मजलिस की सदस्यता ग्रहण किया। इस समारोह मे महानगर पर्वक्ता इफ्तिखार अहमद मंदर,मोहम्मदअयाज़, के अलावा सदस्यता ग्रहण करने वालों मे सुनील प्रजापति, मोहम्मद यूनुस, रवि    केसरवानी ,जुबेर अहमद ,अमन यादव, मोहम्मद मुबीन , राहुल केसरवानी, सैयद हुसैन अब्बास, दददा यादव, नासिर, आदर्श गौड, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद मुस्तकीम, मीज़ान, शाहबाज आदि लोग थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments