Breaking

शनिवार, 30 नवंबर 2024

महाकुम्भ श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी का भूमि पूजन

 प्रयागराज तिर्वेणी संगम की तपोभूमी शहर मे सन्त महात्माओ के आगमन से धिरे धिरे सन्तमय हो रहा हमारे सनातन धर्म धर्म का सर्वोच्य पर्व पूर्ण कुम्भ महापर्व श्रीविक्रम सम्वत 2081माघ मास तदानुसार ई, 2024-2025 मे भगवान श्रीगुरू कपिल महामुनि जी के कृपा से बडे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा जिसकी पहली तिथि कुम्भ छावनी भूमि पुजन श्री शुभ वि,सं 2081 मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी दिनांक 6/12/024 को सभी अखाड़ो के सन्त महन्त और बाहर से आने वाले सन्त महात्मा और शहर के भक्तो के आगमन के साथ प्रातःकालीन 7/15 से 9/30 के मध्य विद्वत आचार्य के मंन्त्रोचारण शंख ध्वनी के साथ भूमि पुजन विधिवत होगा सचिव महन्त यमुना पुरी जी के द्वारा उपस्थिती, सचिव रविन्द्रपुरी जी,सचिव विश्वनाथ गिरि जी,सचिव कैलास भारती,सचिव रमेश गिरि जी,सचिव शिवनारायण पुरी जी की उपस्थिती मे श्रो पंचायती अखाडा महानिर्वाणी के अनेको सन्त महात्माओ रहेगे यह जानकारी प्रेष को दुकानजी ने दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments