Breaking

शनिवार, 30 नवंबर 2024

नेत्रहीनों के लिए नयन ज्योति बनेगा यह विशेष चश्मा

● intellectual property of india में पेटेंट फाइल इस चश्मे का प्रदर्शन एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में 16-17 दिसम्बर को किया जाएगा

लखीमपुर, दैनिक जनजागरण न्यूज।  इंजीनयरिंग की स्किल्स का प्रयोग करते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खीरी जनपद के साइंटिस्ट मुनीर खान ने पूर्ण रूप से ब्लाइंड लोगों को सहारा प्रदान करने के लिए एक विषेश चश्मा बनाया है, जिसकी मदद से इंसान को पहचान सकते हैं, English और साइन को पढ़ सकते हैं अपने दैनिक जीवन के सभी कार्य (जैसे दवा, पानी खाना वॉशरूम जाना, घर के आस पास में walk करना) बिना किसी की मदद से कर सकते हैं।  जिसको पहली बार भारत ( IIT Bombay ) में 16-17 दिसंबर को आयोजिक होने वाले एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी फेस्ट में आम जनता को प्रदर्शित (Unveil) किया जायेगा। साथ ही Intellectual Property of India में पेटेंट फाइल किया जा चुका है।

 उनके इस प्रयास को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर सराहा जा रहा है, जिससे उत्साहित श्री खान ने कहा कि आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे स्किल्स पर यक़ीन किया और मोटिवेट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments