RWA, स्थानीय पार्षद और पुलिस प्रशासन चोरों के आगे बेबस
पिछले एक साल के अंदर हुई 10 से अधिक चोरियाँ
चंडीगढ़ : स्मार्ट सिटी के चोर भी अब स्मार्ट हो चुके हैं । उन्हें न तो पुलिस प्रशासन का डर है और न ही स्थानीय नेताओं का । सेक्टर 44 ए के मकान संख्या 280 के पिछले भाग वाले क्षेत्र में पिछले एक साल के दौरान 10 से अधिक चोरियाँ हो चुकी हैं । कुछ पीड़ित लोग तो पुलिस के पास शिकायत करना भी गंवारा नहीं समझते हैं । इस क्षेत्र में पुलिस की गश्ती तेज करने को लेकर भी कई बार चर्चाएँ हुई, पर शायद पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हुई है । ज्ञात हो कि घटना स्थल के लगभग 300 मीटर के दायरे में ही पूर्व मेयर देवेश मोदगिलका भी आवास है ।
ताज़ा मामला रविवार का है जहाँ सेक्टर 44 ए स्थित मकान संख्या 280 में रहने वाले अनुज कुमार दिन के लगभग 2:30 बजे अपनी गाड़ी ऑल्टो से कहीं जाने के लिए निकल रहे थे । जब वे गाड़ी के पास आए तो उसमें से बैटरी गायब थी । उन्होंने तुरंत ही 112 नंबर पर कॉल करके गाड़ी से बैटरी चोरी होने की सूचना दी । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 2023 के सितंबर माह में अनुज कुमार के भाई की गाड़ी से भी दिन दहाड़े बैटरी की चोरी कर ली गई थी । उस समय भी स्थानीय पार्षद और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी ।
पीड़ित अनुज कुमार ने बताया कि वे शनिवार की रात लगभग 10 बजे अपनी आल्टो कार संख्या CH01AR 4296 खड़ी करके अपने कमरे में चले गए और अगले दिन कार के पास आने पर कार से बैटरी गायब थी । इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर फ़ोन करके बैटरी चोरी की शिकायत की । आगे अनुज बताते हैं कि सोमवार को जब उन्हें पुलिस द्वारा जो शिकायत की कॉपी मिली उसमें बैटरी मिसिंग की शिकायत दर्ज है, जबकि यहाँ बैटरी चोरी लिखी जानी चाहिए थी । उन्होंने स्थानीय पार्षद से भी इस बात की शिकायत की है, पर उन्हें स्थानीय पार्षद पर भी पूरा भरोसा नहीं है, क्योंकि पहले की घटनाओं के बाद भी स्थानीय पार्षद द्वारा चोरी की घटनाओं को बंद करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।
स्थानीय पार्षद ने बताया कि वे अपने स्तर पर चोरी बंद करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, पर शायद घटनास्थल वाले क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा गश्ती नहीं की जा रही है । भविष्य में गश्ती आरंभ करने एवं अन्य उपाय करने हेतु वे पुलिस प्रशासन एवं अन्य स्थानीय प्रशासन से भी बात करेंगे ।
अनुज कुमार ने बताया कि स्थानीय RWA भी यहाँ पूर्णरूपेण निष्क्रिय है । RWA को भी सक्रिय करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्थानीय पार्षद को भी चोरी रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments