लखनऊ यूपी में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य के विद्युत निगमों को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है, और इसके लिए प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल को अपनाया जाएगा। खबर के अनुसार इस नई व्यवस्था का पहला चरण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में लागू किया जा सकता हैं। इसके तहत, प्रबंध निदेशक (MD) की नियुक्ति निजी क्षेत्र की कंपनी से होगी, जबकि अध्यक्ष पद पर सरकार का प्रतिनिधि रहेगा।बता दें की यूपी में हो रहे इस बदलाव के खिलाफ ऊर्जा संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है और निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। सोमवार को लखनऊ स्थित शक्ति भवन में एक बैठक हुई, जिसमें सभी वितरण निगमों के अधिकारियों से राय ली गई और घाटे से निपटने के लिए सुझाव मांगे गए। इस बैठक में पीपीपी मॉडल के तहत सुधार के लिए निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करने पर चर्चा की गई।अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि पीपीपी मॉडल के तहत सरकार का भी प्रबंधन में हिस्सा रहेगा, और सभी कर्मचारियों के हित सुरक्षित रहेंगे। पेंशन और अन्य लाभ समय से दिए जाएंगे, और संविदाकर्मियों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा, अधिकारियों का मानना था कि इस कदम से दक्ष मैनपावर की आवश्यकता होगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना है।
बुधवार, 27 नवंबर 2024
यूपी में अब बिजली व्यवस्था होगी प्राइवेट, तैयारी हो रही शुरू.

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments