Breaking

सोमवार, 25 नवंबर 2024

संभल में सन्नाटा -तनावपूर्ण हालात के बीच दहशत के बीच तीसरी माैत, छावनी में तब्दील शहर

संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में 25 से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। दो लोगों की माैत के बाद घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ दिया । हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मृतकों की पहचान बिलाल रोमान, और नईम के तौर पर की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संभल की सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सिर्फ पुलिस कर्मियों के बूट की आवाजें सुनाई दे रही है।
संभल शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चंदौसी चौराहा, शंकर चौराहा, अस्पताल चौराहा और यशोदा चौराहा समेत सभी प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग कर आम लोगों को रोका गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments