Breaking

रविवार, 24 नवंबर 2024

भाजपा प्रत्याशी को बसपा एजेंट ने पीटा, मची भगदड़ मतगणना स्थल पर पहुंचे कमिश्नर-डीएम प्रयागराज

प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के दौरान मुंडेरा मंडी में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और बसपा के एजेंट के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बसपा एजेंट ने भाजपा प्रत्याशी को पीट दिया। जिसके बाद माहौल गरमा गया। काउंटिंग रूम मे अफरा तफरी मच गयी। हंगामा होता देख मौके पर फोर्स के साथ कमिश्नर और डीएम भी पहुंच गये। किसी तरह से माहौल को शान्त कराते हुए कड़ा निर्देश जारी किया है। प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल लगातार बढ़त बनाये हुए थे। उस दौरान भाजपा दीपक पटेल के पहुंचने पर बसपा के एजेंट अनूप सिंह और भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के बीच हाथापाई शुरु हो गई। प्रत्याशी दीपक पटेल को बसपा के अनूप सिंह ने पीट दिया। मौके पर अफरा तफरी मच गयी। हंगामा होता देख जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और कमिश्नर एन कोलांची व सीडीओ गौरव कुमार ने पहुंचकर माहौल को शान्त कराया।डीएम ने बताया कि बीएसपी के अनूप सिंह और भाज्पा के प्रत्याशी दीपक पटेल के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मारपीट शुरु हो गयी। दोनो लोगो को कड़ा निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि बलवा और हंगामा करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई। इस विवाद में शामिल लोगो को सीसी टीवी के माध्यम से चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।  अभी फुटेज मे देखा जा रहा है कि घटना मे कौन कौन शामिल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments