Breaking

शनिवार, 23 नवंबर 2024

डीएम खीरी ने लांच किया "लखीमपुर महोत्सव-2024" का लोगो और थीम

● डीएम ने ली लखीमपुर महोत्सव-2024 की तैयारी बैठक, बनी रणनीति

● डीएम की पहल पर.. पांच स्थलों पर सजेगा लखीमपुर महोत्सव 2024!

● युद्धस्तर पर हो रहीं तैयारी, डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

● 25 नवंबर को दुधवा व लखीमपुर में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

लखीमपुर खीरी 23 नवंबर। खीरी जिले में
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनूठी पहल पर
पहली बार "लखीमपुर महोत्सव-2024" की शुरुआत होगी, जो पांच अलग-अलग स्थान पर 25 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होगा। इसके लिए सभी तैयारिया युद्धस्तर पर चल रही। शनिवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आयोजन से जुड़े अफसरो की बैठक ली और तैयारियों की रूपरेखा तय की।