Breaking

बुधवार, 27 नवंबर 2024

गंगापार मे थरवई थाना क्षेत्र मे चोरों ने एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना,नगदी समेत लाखों के गहने किये पार

प्रयागराज थरवई थाना क्षेत्र के देवरिया गांव मे बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण सहित कैश पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि बीती रात देवरिया गांव के शारदा दुबे अपने परिवार के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे,घर पर छत से आंगन मे सीढ़ी के सहारे कमरे मे पहुंचकर ताला तोड़कर चोरों ने दस हज़ार कैश और पचास हज़ार के आभूषण चोरी कर लिए।पीड़ित को चोरी की भनक तक नहीं लगी। दुर्गा प्रसाद दुबे ने रात दो बजे खटपट की आवाज सुनकर शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक चोर मौका पाकर भाग निकले। घटना की सूचना थरवई पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर के कुछ देर बाद मौके से लौट आई। उसके बाद उसी रात दूसरे मोहल्ले में रहने वाले तुलसीराम प्रजापति उनके घर का भी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए की कीमत के आभूषण गायब कर दिए। दुर्गा प्रसाद दुबे के घर से 500 मीटर दूर तीन बक्से और कपड़े खेत में बिखरे हुए मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments