गोरखपुर दो पक्षों में मारपीट, पथराव की घटना के बाद देर से पहुंचे दुघरा चौकी प्रभारी राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार को एक पक्ष ने बंधक बना लिया।दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। सिपाही ने भागकर जान बचाई लेकिन सिर में चोट लगने से चौकी प्रभारी अचेत हो गए। फोर्स के साथ पहुंचे सिकरीगंज थाना प्रभारी उन्हें अस्पताल ले गए।पुलिस ने 15 नामजद व 20 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपितों को हिरासत में लेने के साथ ही गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
सिकरीगंज के कनहौली गांव के श्रवण यादव रविवार सुबह 11 बजे बुलेट से दुघरा चौराहे पर कंबाइन का बेयरिंग लेने जा रहे थे। दूसरी तरफ से उनके पट्टीदार राजन बाइक से आ गए। बाइक आगे-पीछे करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बीच दोनों पक्ष से लोग जुट गए। विवाद बढ़ने पर श्रवण ने 112 नंबर पर सूचना दी। पीआरवी के सिपाहियों ने मामला शांत करा दिया।शाम को पुन: दोनों पक्ष में मारपीट व पथराव शुरू हो गया। कई लोग घायल हो गए। श्रवण यादव ने इसकी सूचना दोबारा पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिसकर्मी जानबूझकर मौके पर देर से पहुंचे। दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए चौकी इंचार्ज दुघरा और सिपाही को श्रवण पक्ष के लोगों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। जान बचाकर भागे सिपाही ने घटना की जानकारी थाने पर दी। घायल चौकी प्रभारी को पहले जिला अस्पताल फिर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिकरीगंज थाने के एसएसआइ भूपेंद्र ने दोनों पक्षों के 15 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध हत्या की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट कर बंधक बनाने, बलवा व सेवन सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। श्रवण यादव समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। चार टीमें छापेमारी कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments