Breaking

रविवार, 10 नवंबर 2024

प्रयागराज : जिलाधिकारी और कमिश्नर का आवाह्नन महाकुम्भ पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त

प्रयागराज 20 वर्षो से स्वच्छता पॉलिथिन मुक्त प्रयागराज बनाने के लिए घूम घूम कर जागरुक कर रहे दुकानजी के अभियान को आज जिलाधिकारी, कमिश्नर जी ने उस अभियान को बढाने लोगो को जागरुक करने पॉलिथिन मुक्त महाकुम्भ के लिए सडक पर उतरकर अपना कदम बढा रहे ये सराहनीय है अब पूरी जन्ता  संस्थाओ संगठनो को भी प्रयागराज पॉलिथिन मुक्त करने के लिये एक सराहनीय कार्य के लिए प्रयागराज को पॉलिथिन प्लास्टिक थर्मोकोल मुक्त बनाने मे अपनी ओर से कमर कस कर लोगो को जागरुक करे जिससे हमारा शहर पॉलिथिन मुक्त हो शहर गली मोहल्ला साफ-स्वच्छ बने महाकुम्भ मे आने वाले सन्त महात्मा तिर्थयात्री,कल्पवासी, पर्यटक को 2025 महाकुम्भ मे होने वाले बडे बडे भंडारो मे प्लास्टिक थर्मोकोल के बने सामग्री के स्थान पर मिट्टी के कुल्हण कप कागज के कप ग्लास पत्तल का हि प्रयोग करे ईस अभियान को नगर-निगम के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी सवच्छता पॉलिथिन पर लिखे स्लोगन परिधान पहनकर घूम-घूम कर जागरुक कर रहे नगर-निगम के सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस द्वारा जगह जगह पर रैली नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरुक कर रहे जीसका शहर वासी भी सराहना कर रहे साथ ही लोगो को अपने अपने घरो मे दो डस्टवीन एक मे सुखा कुडा दूसरे मे गिला कुडा रखने के लिये जागरुक कर रहे वही दुकानजी स्कूल कालेजो मे जा कर बच्चो को स्वच्छता के प्रति पॉलिथिन से होने वाले स्वास्थ्य मे नुकसान की जानकारी दे रहे अब स्वच्छ्ता को मजबूरी नही संस्कार मे लाये प्रयागराज को साफ स्वच्छ और पॉलिथिन मुक्त कराये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments