Breaking

शनिवार, 16 नवंबर 2024

रेलराज्य मंत्री के लिए रूप में मनोज सिन्हा ने जिसका किया शिलान्यास, अब उपराज्यपाल के रूप में उसी का करेंगे लोकार्पण

गाजीपुर। नगर के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बने अधिकारी विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण 19 नवंबर को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा किया जाएगा। 27 मई 2017 को शिलान्यास के बाद अब जाकर ये पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ है। रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक आशुतोष शुक्ला व भाजपा आईटी के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के विश्राम के लिए तथा मीटिंग के लिए अधिकारी विश्राम गृह और कम्युनिटी सेंटर (कांफ्रेंस हॉल) का शिलान्यास तत्कालीन रेल राज्यमंत्री व वर्तमान में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने 27 मई 2017 को किया था। 4 करोड़ की लागत से हुए इस निर्माण में 3 कक्ष, 2 सूईट कक्ष व एक बड़ा कांफ्रेंस हॉल शामिल है। इसके साथ ही किचन, डाइनिंग एरिया व लॉन भी है। बताया कि बतौर रेलराज्य मंत्री शिलान्यास के बाद अब उनके ही हाथों इसका लोकार्पण होगा लेकिन अब वो बतौर उपराज्यपाल इसका लोकार्पण करेंगे। उनके साथ डीआरएम विनीत श्रीवास्तव तथा आरवीएनएल के कार्यकारी निदेशक विकास चंद्रा भी रहेंगे। बताया कि इसके बन जाने से बाहर से आने वाले रेल अधिकारियों को रुकने में सहूलियत होगी और बैठकों के लिए कांफ्रेंस हॉल की भी कमी नहीं खलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments