वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित एक गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आये एक संदेश में करीब 40 लड़कियों को गर्भवती बताया गया है। जिससे गांव समेत जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है। हालांकि शिकायत के बाद इस मामले में एक्शन भी लिया गया है। साथ ही इसे मानवीय भूल बताया गया है।दरअसल, यूपी के वाराणसी जिले में मलहिया गांव है। जहां पर महिला व बाल विकास मंत्रालय की तरफ से करीब 40 कुंवारी लड़कियों को एक संदेश भेजा गया। संदेश में लिखा था कि बधाई हो आपके बच्चे का पोषण ट्रैकर में पंजीकरण हो गया है। इससे आप वृद्धिमाप, स्वास्थ्य सेवाएं और टीकाकरण जैसी सेवाओं का लाभ आंगनवाड़ी केंद्र के जरिये उठा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए 14408 पर फोन कर सकती हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही यह संदेश मोबाइल पर आया लड़कियों और उनके परिवारों के होश उड़ गये। आनन-फानन में ग्राम प्रधान की मदद से पूरे मामले की शिकायत जिले के मुख्य विकास अधिकारी से की गई। जिसके बाद पूरे मामले की जांच हुई है। जांच में निकलकर सामने आया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की गलती से यह संदेश लड़कियों को चला गया था, लेकिन जांच के बाद भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शनिवार, 16 नवंबर 2024
Home
/
जनपद
/
गांव की 40 लड़कियां हो गईं प्रेग्नेंट! एक संदेश से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला
गांव की 40 लड़कियां हो गईं प्रेग्नेंट! एक संदेश से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments