Breaking

बुधवार, 20 नवंबर 2024

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में आज जांच करने पहुंचेगी टीम, दर्ज होगा बयान

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में कल 20 नवम्बर को जांच करने पहुंचेगी टीम दर्ज होगा बयान , स्वास्थ्य मंत्री को देनी होगी रिपोर्ट.

वाराणसी  दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों के डांस करने के मामले में गठित कमेटी ने जांच संबंधी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम के सदस्य 20 नवंबर को जिला अस्पताल जाएंगे। यहां सीएमएस से बातचीत करने के साथ ही वीडियो में दिखाई देने वाले कर्मचारियों के बयान भी दर्ज होंगे।जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों के प्रमोशन की पार्टी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसका संज्ञान लेते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ से जांचकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी थी। जांच की जिम्मेदारी सौंपने के पांच दिन बात भी अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई।
इस बीच जांच कमेटी में अध्यक्ष मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ.एसपी सिंह द्वारा नामित परामर्शदाता डॉ. सत्येन राय ने समिति के सदस्यों से बातचीत कर ली है। जांच टीम ने 20 नवंबर को जिला अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज करने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के अंत तक रिपोर्ट सीएमओ को मिल जाएगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने मीडिया को बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments