दिल्ली की आब-ओ-हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है. पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब कुछ सुधार होने की जानकारी सामने आई है. दिल्ली में बुधवार की सुबह AQI 500 से नीचे हो गया है. ऐसे में दिल्ली का एयर क्वालिटी "गंभीर प्लस" श्रेणी में रहने के बाद फिर से "गंभीर" श्रेणी में आ गई है. सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का ओवराल AQI 422 है, जो अभी भी "गंभीर" श्रेणी में है. प्रदूषण में कमी के बावजूद 38 में से लगभग एक दर्जन स्टेशन अभी भी "गंभीर प्लस" श्रेणी में हैं. रोहिणी, वजीरपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, नरेला, मुंडका, अलीपुर, जहांगीर पुरी, सोनिया विहार और अशोक विहार जैसे स्टेशन अभी भी 24 घंटे का औसत AQI 450 से ऊपर दर्ज कर रहे हैं. यानी करीब 24 घंटे पहले प्रदूषण के स्तर में सुधार के बावजूद स्टेशन अभी भी खतरनाक रूप से प्रदूषित हैं.
बुधवार, 20 नवंबर 2024
दिल्ली की जहरीली हवा में लो विजिबिलिटी के साथ 422 हुआ AQI
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments