कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के रामदयालपुर से बारात में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से 5 लोग करारी थाना क्षेत्र में शाम को गए थे बरात के कार्यक्रम के बाद चार पहिया वाहन में सवार होकर पांच लोग वापस लौट रहे थे जैसे ही चार पहिया वाहन चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथु गांव के पास पहुंचा नीलगाय को बचाने के चक्कर में तेज गति वाहन अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए ससुर खदेरी नदी में पलट गया जिससे वाहन में चीख पुकार मच गई तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंची घटना की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गयी हादसे की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार और परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने वाहन को सीधा कराकर उसमें से लोगों को बाहर निकला तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन लोग गंभीर घायल हैं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया है जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के रामदयालपुर से संतोष यादव के घर से बारात में चार पहिया गाड़ी में सवार होकर के आस्तिक सिंह शिव प्रकाश संतोष यादव ओम प्रकाश और गुड्डू यादव पांच लोग करारी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थिति तुलसीपुर गेस्ट हाउस में बारात में शामिल होने गए थे बारात में शामिल होने के बाद रात लगभग 2:00 बजे चार पहिया वाहन से 5 लोग वापस लौट रहे थे जैसे ही गाड़ी चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथु के पास पहुँची नीलगाय को बचाने के चक्कर में तेजगति चार पहिया वाहन रेलिंग को तोड़ते हुए ससुर खदेरी नदी में पलट कर नदी में चला गया हादसे में आस्तिक सिंह उम्र 17 वर्ष पुत्र पंचम लाल यादव वा शिव प्रकाश उम्र 24 वर्ष पुत्र सुखराम यादव निवासीगण सैय्यद सरावा थाना चरवा की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है हादसे में संतोष यादव वा गुड्डू यादव वा ओम प्रकाश गंभीर घायल है मामले की जानकारी मिलते ही लोगों ने फोन के जरिए थाना पुलिस वा एंबुलेंस को सूचना दी है सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंची है हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ो लोगों के साथ रिश्तेदार परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं घटनास्थल पर चारों ओर चीख पुकार मची हुई है।
मंगलवार, 26 नवंबर 2024
कौशाम्बी : बारात से लौट रही चार पहिया गाड़ी नदी में गिरी दो लोगों की मौत तीन घायल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments