वाराणसी सिधौना दुनियाभर के गेंदबाजों को अपने बल्ले से छकाने और दहलाने वाले सूर्यकुमार यादव की मां सपना देवी ने अपने सूर्य को और उज्ज्वल बनाने के लिए छठ पर भगवान सूर्य की आराधना की। दुनिया के नम्बर 1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की मां सपना देवी ने अपने बेटे सूर्यकुमार की सफलता के लिए छठ पूजन का पर्व विधि-विधान से पूजन सम्पन्न किया। छठ पर्व अपनी परंपरा और प्रकृति से जुड़े रहने की सीख देती है। जिसका पालन करते हुए स्टार क्रिकेटर के परिजन छठ को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टी-20 सीरीज खेलने पहुंची है। जहां छठ पर्व के अंतिम दिन भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला खेला। सूर्यकुमार के गांव हथौड़ा और वाराणसी सहित मुम्बई स्थित आवास पर परिवार की महिलाओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से छठपूजन किया। अपनी जड़ों से जुड़े रहकर सूर्यकुमार की मां सपना देवी हर साल छठपूजन के पूर्व हथौड़ा गांव आती हैं। पर्व सम्बंधी पूजन सामग्री सहित सूप, दउरी के साथ पूजा प्रसाद के लिए अनाज भी अपने साथ लेकर जाती हैं। छठपर्व से एक माह पूर्व सपना देवी अपने पति अशोक यादव के साथ हथौड़ा गांव आयी थीं। सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव ने बताया कि देश में रहने पर सूर्यकुमार छठपूजन में अर्घ्य देने जरूर उपलब्ध रहते हैं। इस साल ठीक छठपूजन के दिन साउथ अफ्रीका से मैच होने की वजह से पूरा परिवार उसके सहित पूरी भारतीय टीम के सफलता की कामना कर रहा है। सूर्यकुमार के चाचा राजकपूर ने कहा कि टी-20 विश्वकप में जिस तरह से एक अविस्मरणीय कैच लेकर सूर्यकुमार ने अफ्रीका के मुंह से विश्वकप छीना है, उसके बाद पहली बार अफ्रीका के सामने कप्तान बनकर विश्वविजेता बने रहने का बड़ा चैलेंज है।
रविवार, 10 नवंबर 2024
Home
/
धार्मिक
/
अपने बल्ले से दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ‘सूर्य’ की मां ने छठ पर ‘सूर्य’ की पूजा की
अपने बल्ले से दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ‘सूर्य’ की मां ने छठ पर ‘सूर्य’ की पूजा की

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments