Breaking

रविवार, 10 नवंबर 2024

गाजीपुर : 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुरू हुआ आयोजन, पूरे नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गाज़ीपुर सैदपुर नगर के कनक भवन में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। आयोजन के पूर्व पूरे नगर में कलश यात्रा निकाली गई। नगर के रंग महल घाट से पीले वस्त्र पहनी महिलाओं ने कलश में जल लिया और पश्चिम बाजार से मुख्य चौराहा, मुख्य बाजार, राजमार्ग से होते हुए कनक भवन स्थित कथा स्थल पर पहुंचीं। कलश यात्रा में झांकी भी निकाली गई थी। इसके बाद शाम से कथा का शुभारंभ किया गया। जिसके लिए वृंदावन से बालमुकुंद महाराज अपने 6 सहयोगियों संग पहुंचे। शाम को कथा करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से सभी समस्याएं दूर होने लगती हैं और पाप कटने लगते हैं। कहा कि हर समस्या का हल श्रीमद् भागवत कथा है। कहा कि हर किसी को इसका श्रवण करना चाहिए। कहा कि आज से 15 नवंबर तक हर रोज ये कथा होगी। जिसमें रोजाना अलग-अलग प्रसंग होंगे। इस मौके पर आयोजक अरविंद बरनवाल, अवधेश बरनवाल, संजीव बरनवाल, नीरज बरनवाल, अशोक बरनवाल, कार्तिकेय जायसवाल आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments