गाज़ीपुर सैदपुर नगर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहे 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव के निर्देशन में समापन किया गया। जिसमें डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने अपनी विधाओं का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करना था, ताकि वो जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान स्काउट गाइड के विभिन्न करतब, प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) सहित आपातकालीन परिस्थितियों में सही प्रतिक्रिया देने की तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में आत्मनिर्भरता और जीवन कौशल विकसित करने के लिए संकट प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। डायट के प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल स्काउट गाइड के सिद्धांतों को सिखाता है, बल्कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षुओं को सक्षम बनाता है। शिविर में प्रशिक्षुओं ने टेंट बनाना, गांठ बांधना, सैल्यूट, प्रतिज्ञा, फंडामेंटल, टोली निर्माण, पेट्रोल सिस्टम आदि के बारे में प्रशिक्षण लिया। ताकि किसी विषम परिस्थिति में वो आसानी से जीवन यापन करके खुद को सुरक्षित रख सकें। समापन के दौरान डायट के प्रवक्ताओं द्वारा उनकी टोलियों व उनके द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और उसके आधार पर उन्हें अंक दिए गए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी इन 5 दिनों के अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण के लिए आभार जताया। कहा कि यह कार्यक्रम उनके व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन को सशक्त बनाने में सहायक होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त दिनेश यादव, प्रमोद यादव व गोवर्धन प्रसाद गुप्ता द्वारा क्रियान्वित किया गया। अंत में सभी टोलियों द्वारा बनाए गए भोजन को भी टीम ने ग्रहण किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता अभय चंद्र, शिवकुमार पांडे, आलोक कुमार, डॉ. अर्चना सिंह, नवल गुप्ता, आलोक तिवारी, राजवंत सिंह, सर्वेश कुमार राय, सुमन तिवारी, अंकिता सिंह आदि रहे। संचालन डॉ. मंजर कमाल व डॉ. शाजिया रसीदी ने किया। वहीं प्रवक्ता राकेश यादव ने आभार ज्ञापित किया।
रविवार, 17 नवंबर 2024
Home
/
जनपद
/
डायट में चल रहे 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, विषम परिस्थितियों के लिए इस प्रशिक्षण को बताया आवश्यक
डायट में चल रहे 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, विषम परिस्थितियों के लिए इस प्रशिक्षण को बताया आवश्यक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments