गाज़ीपुर सैदपुर नगर के मदारीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन किनारे बारातियों से भरी बस सोमवार की सुबह 6 बजे खाई में पलट गई। जिसके चलते चीख पुकार मच गई। वहीं घटना में 30 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बिहार के मुजफ्फरनगर के ताजी महमदपुर थानाक्षेत्र के मणिपुर चित्रगुप्तपुरी निवासी विकास राज की बारात वाराणसी के डीएलडब्ल्यू जा रही थी। करीब 50 बारातियों से भरी बस अभी सैदपुर मदारीपुर ही पहुंची थी कि तभी बस चला रहे चालक सूरज को झपकी आ गई और बस लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। इधर तेज आवाज सुनकर तत्काल आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालना शुरू किया। घटना के बाद मौके पर हर तरफ जूते चप्पल बिखरे हुए थे। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को सीएचसी भेजना शुरू किया। घटना में गांव निवासी 17 वर्षीय आयुष पासवान पुत्र संजय पासवान, 23 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र नरेश पासवान, 17 वर्षीय प्रिंस कुमार पुत्र सुजीत पासवान, 30 वर्षीय किशन कुमार पुत्र चंद्रकिशोर, 43 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र चंद्रकांत सिंह व 32 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र अशोक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं करीब 24 लोगों को सीट में टकराने के चलते मामूली चोटें आईं। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सभी को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जेसीबी से बस को सीधा कराया।
मंगलवार, 26 नवंबर 2024
Home
/
जनपद
/
मदारीपुर में चालक को झपकी आने से बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 30 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
मदारीपुर में चालक को झपकी आने से बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 30 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments