Breaking

सोमवार, 28 अक्तूबर 2024

लखीमपुर के B.P.S. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ Dipawali Carnival


● विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन तो अभिभावकों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग

26 अक्टूबर, लखीमपुर ( दैनिक जनजागरण न्यूज)। बी0पी0एस0 पब्लिक स्कूल मेला रोड मे दीपावली के उपलक्ष्य पर दीपावली कार्निवाल का आयोजन किया गया एवम इसके साथ ही अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। 

कार्निवाल में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण रामलीला का मंचन किया गया। विद्यार्थियों ने श्रीराम परिवार की वेशभूषा में अपने अभिनय से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी रखी गई। पंजा लीग, नेल आर्ट दिया सजाओ, बंदनवार बनाओ आदि अनेक रोमांचकारी प्रतियोगिताओं में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।  इन प्रतियोगिताओं मे परवीन, तनिशा, पल्लवी, रेणुका, नेहा गुप्ता, निष्ठा, अंकिता, शालू विजित रहे। विजित अभिभावकों को विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अवस्थी ने उपहार, स्मृति चिन्ह एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम के अंत में दीपावली की बधाई देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अवस्थी ने अपने संदेश में कहा कि सभी का जीवन खुशमय, उज्ज्वल व रौशनी से परिपूर्ण रहें। सभी सवस्थ एवं समृद्ध बनें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments