● प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा और गायिका शुचिता पांडेय ने बिखेरा जादू
लखीमपुर। लखीमपुर के ऐतिहासिक दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन की पूर्व संध्या पर आमंत्रित नामचीन कलाकारों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिए। जहाँ एक तरफ प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा ने अपने चिर परिचित अंदाज में गायन कर लोगों का मन मोहा वहीं दूसरी तरफ गायिका सुचिता पांडेय ने अपनी सुरीली आवाज से सम्मोहक प्रस्तुति देकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह 'सोमू', सनातन सेवा समिति सचिव इंद्रेश गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस आमंत्रित कलाकारों द्वारा संगीत सम्मेलन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे, स्वनिति सखी संसार की नीति मिश्रा, सुमित तिवारी, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, अनुज मिश्रा, रमेश श्रीवास्तव, रामकृष्ण पुरी गांधी, पंकज वर्मा, आनंद पटेल, राजू अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सजल वैश्य, शोभित गुप्ता, अमित श्रीवास्तव जुग्गी, अंशुमान श्रीवास्तव, होम्योपैथी धर्मार्थ चिकित्सा अध्यक्ष हरिओम वाजपेयी, रघुवीर मित्तल, हिमांशु सक्सेना 'आजाद', भगवती अग्रवाल, संदीप मिश्रा, रामजी वर्मा, अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष सम्मान से विभूषित किये गए। वहीं पालिका परिषद तेजस्वी नारायण शर्मा, अद्या सचदेवा, स्मृति सिंह, सचिन वर्मा, अक्षत पांचाल, विनायक कंछल, नैतिक मिश्रा, यशी बंसल, अंजली मौर्या को माधवी विद्यार्थी सम्मान से विभूषित कर उन्हें ऊर्जित किया। इस बीच गायिकी अंदाज में आये उद्घाटन सत्र का सफल संचालन कर रहे समाजसेवी राममोहन गुप्त ने प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा की उपस्थिति में उनके ही गीत "तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे'" को जैसे ही गुनगुनाया समूचे कार्यक्रम स्थल ने जोरदार करतल ध्वनि में स्वागत किया। तदोपरांत सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित इस मंच पर देर रात गायन कार्यक्रम चलता रहा। इस अवसर पर मेलाध्यक्ष मनोज राज, सहयोगी मेलाध्यक्ष श्वेता शर्मा, पिंकी देवी, मेलाधिकारी इंजीनियर अमरदीप मौर्या, सहायक मेलाधिकारी मुरारी लाल सूर्यवंशी, रवींद्र रावत, बृजेश पाल, बजरंग शर्मा, विनोद गौतम, शिव कुमार अवस्थी, राशिद पठान, दीपक रस्तोगी, दीपक गुप्ता, शफीक, समसुल हसन, देवाशीष मुखर्जी, विनय मौर्या, पवन रस्तोगी, अनिकेत, विशाल शुक्ला, अनूप शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments