● कवियों ने सुनाई शानदार कविता
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में विकसित भारत समिति और हिंदी अकादमी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक एवं विकसित भारत समिति के संयोजक डॉ राम किशोर यादव के संयोजन में इस कार्यक्रम में हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुधाकर पाठक और शिवाजी कॉलेज से हिंदी विभाग से प्रो.ज्योति शर्मा वक्ता के रूप में शामिल हुई।कवियों में टीवी फेम एवं लोकप्रिय हास्य कवि झारखंड से विनीत पाण्डेय ने अपनी लोकप्रिय हास्य की कविताओं से छात्रों को खूब आनंदित किया। उन्होंने अपनी कई वायरल कविताएं सुनाई जो वाह भाई वाह में शैलेश लोढ़ा के शो में सुनाई थी।आगरा से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि टीवी फेम वरिष्ठ हास्य व्यंग कवि पवन आगरी ने सभी छात्रों को अपनी कविताओं से खूब हंसाया। उनकी वायरल कविता को सभी छात्रों ने खूब सराहा।युवा उदीयमान कवि श्रृंगार रस, संदीप सोनी ने प्रेम पर अपनी शानदार कविता सुनाई। संदीप सोनी की कविता ने छात्रों को खूब आनंदित किया। अन्य कवियों में सरला मिश्रा सरस और विकास मिश्र ने भी अपनी कविता सुनाई जिसे छात्रों ने खूब पसंद किया। सरला मिश्रा सरस की नारी पर कविता को खूब पसंद किया गया।कॉलेज के कई छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी कविता पढ़ी। सुधाकर पाठक और प्रो ज्योति शर्मा ने हिंदी के समक्ष चुनौतियां विषय पर अपने विचार रखे। सुधाकर पाठक ने हिंदी भाषा के महत्व को बताया। प्रो ज्योति शर्मा ने हिंदी भाषा के महत्व को बताया और कहां कि हिंदी भारत की शान है।हमें हिंदी भाषा पर गर्व है। डॉ राम किशोर यादव ने सभी अतिथियों का अपने मुक्तक को पढ़कर स्वागत किया।कॉलेज के प्राचार्य प्रो.वी रवि के मार्गदर्शन और उनकी पावन उपस्थिति एवं हिंदी अकादमी दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का आगाज सभी सम्मानित कवियों की पावन उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य प्रो वी रवि ने सभी कवियों, वक्ताओं और हिंदी अकादमी दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकसित भारत समिति के सभी सदस्यों और समिति की छात्र इकाई के सदस्य संजय कुमार,अदिति सिंह और रचित धीमान भी मौजूद रहे।श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेजों में शामिल है।कार्यक्रम के कॉलेज के शिक्षक, डॉ जय विनोद, डॉ रिचा मिश्रा, डॉ सी एम एस रावत, डॉ अविनाश सिंह,मौजूद रहें।अन्य शामिल छात्रों में शुभम मिश्र मौजूद रहें।कार्यक्रम के शानदार संचालन के लिए सूर्यकांत की सभी ने सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments