Breaking

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

अब लखीमपुर के वार्डो में ही मिलेगी सभी मरीजों को ईसीजी की सुविधा - डॉ आरके कोली


लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में वार्डाें की व्यवस्थाओं को बेहतर करने और मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक आवश्यक बैठक सीएमएस कार्यालय में आहुत हुई। जिसमें सीएमएस डॉ आरके कोली ने सभी स्टाफ नर्सों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
इस दौरान उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की अनदेखी करने वालें कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी, कि अगर भविष्य में चिकित्सा उपकरणों की अनदेखी की गयी, तो अनदेखी करने वाले कर्मचारी को ही उसकी भरपाई करनी होगी। साथ ही उन्होनें वार्डो से किसी भी तरह की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही करने की बात भी कहीं। बैठक के सम्बन्ध में सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से कई बार मरीजों के साथ स्टाफ द्वारा सही व्यवहार न किये जाने व समस्त चिकित्सकीय सेवाएं न दिये जाने की शिकायते प्राप्त हुई है। वहीं स्टाफ नर्सों द्वारा मनमाने तरीके से छुट्टीयां लिये जाने को लेकर भी सम्बन्धित अधिकारी द्वारा शिकायत की गयी थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए, उन्होनें शासन की मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करने के निर्देश दिये है। बैठक में उन्होनें सभी को नियम पूर्वक छुट्टी लेने, मरीजों का फीडबैक फार्म आवश्यक रूप से भरने, मरीजों से सही व्यवहार करने, सरकारी चिकित्सा उपकरणों का सही तरीके से इस्तेमाल करने व उसके सहीं रखाव करने के निर्देश दिये है। इसी के साथ उन्होनें सभी वार्डो में ईसीजी की सुविधा भी शुरू करा दी है। सभी वार्डों में ईसीजी मशीन उपलब्ध करा दी गयी है, पूर्व में ही इस चलाने का प्रशिक्षण भी समस्त पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जा चुका है। इस सुविधा के वार्ड में शुरू हो जाने से किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े़गा। इस दौरान मैट्रर्न रजनी मसीह, स्टाफ नर्स अंजली, अंजू कनौजिया, उपेन्द्र सहित समस्त स्टाफ नर्स मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments