गाज़ीपुर करंडा क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा स्थित यथार्थ बिल्डिंग मैटेरियल पर पूर्व पत्रकार स्व राजेश मिश्रा की 6ठीं पुण्यतिथि मनाई गई। जहां श्रद्धासुमन अर्पित करके लोगों ने उनके साथ बिताए पलों को एक-दूसरे से साझा किया। बता दें कि 21 अक्टूबर 2017 को आरएसएस स्वयंसेवक व पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तड़के सुबह हत्याकांड को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। मौके पर हत्यारों ने उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस हत्याकांड की गूंज प्रदेश स्तर तक गयी। सरकार के तमाम जनप्रतिनीधि पीड़ित परिवार तक पहुंचे। राजेश मिश्रा पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की आवाज उठाते थे। काफी कम समय में उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी। स्व धनंजय मिश्र के चार पुत्रों में तीसरे स्थान पर राजेश मिश्रा शुरू से होनहार थे। अल्प आयु में ही पिता का साया चारों बच्चों के सिर से उठ गया था। मां शारदा देवी व बड़ी बहन गुड्डी मिश्रा ने चारों भाइयों को पाल-पोसकर बड़ा किया। चारों भाई मेहनत के बल पर परिवार को अच्छे मुकाम तक लाए।
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
6ठीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व पत्रकार दी गई श्रद्धांजलि

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments