* मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है, यह किसी की जान बचा सकता है। अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति की न कोई जात पूछता है न धर्म।
* भीड़ ने देखा अमन गिरी का मानवीय चेहरा, खून से लथपथ युवकों को अपनी गाड़ी में लेकर सीएचसी पहुंचाया
धर्मवीर गुप्ता, बांकेगंज। "लगता है, आगे एक्सीडेंट हो गया है।" गाड़ी की गति कम करते हुए सर्वेश गुप्ता ने बताया। हम सभी उत्सुकता से सड़क की ओर देखने लगे। गोला कोतवाली क्षेत्र के मूर्तियां चौराहे पर तीन युवक सड़क पर बेहोश पड़े थे। अन्य छः सात लोग भी खड़े थे। गाड़ी एक किनारे खड़ी करके मैं अपने अन्य साथियों, अमृत विचार समाचार पत्र के तहसील प्रभारी श्री कामता सिंह कुशवाहा, बिजौली संवाददाता सुनील श्रीवास्तव, कुकरा संवाददाता बरकत अली अंसारी, संसारपुर संवाददाता सर्वेश गुप्ता के साथ नीचे उतरा। हम सभी घायल युवकों के करीब पहुंचे। सांस सभी की चल रही थी। वहां खड़ा हर आदमी युवकों को अस्पताल पहुंचा देने से जान बच जाने की बात कह रहा था। परंतु कोई उन्हें सड़क के किनारे तक ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस बीच एक शख्स ने घायल लोगों को बीच सड़क से हटाकर किनारे ले जाने की बात कहते हुए उठाया। इस पर कुछ अन्य लोगों मदद में जुट गए। इस दौरान किनारे से होकर निकलने वाले अधिकतर वाहनों पर बैठे लोग उनका वीडियो बनाते हुए जा रहे थे। हम भी घायल युवकों को पहचानते नहीं थे, परन्तु हम सभी सरकारी व्यवस्था को सूचित करने के प्रयास में लग गए। पत्रकारिता धर्म का भी पालन करना था इसलिए कुछ लोग फोटो खींचने लगे। सर्वेश गुप्ता ने निकटतम थाने को फोन करके सूचना देने का प्रयास किया परंतु रिसीव नहीं किया गया। 108 पर फोन किया गया। वह भी नहीं लगा। आसपास के लोग भी प्रयास करते रहे परंतु सारे प्रयास व्यर्थ गए। इसी बीच गोला विधायक अमन गिरी भी उधर से निकले। सड़क पर घायल युवकों को देखकर वह भी अपने अंगरक्षक के साथ नीचे उतरे। अधिकारियों को फोन द्वारा जानकारी देने का प्रयास किया। फोन न लगने पर उन्होंने सबसे गंभीर युवक को अपनी गाड़ी में लिटाने के लिए कहा और एक अन्य युवक को अपने साथी की गाड़ी में लिटाने के लिए कहा। कई लोगों ने मिलकर घायलों को गाड़ी में लिटाया। जो होश में आ गया था उसे भी गाड़ी में बिठाया गया। इसके बाद उन्हें वे लेकर सीएचसी फरधान चले गए। यद्यपि बाद में जानकारी मिली कि उन्हें वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। हमारे बिजौली संवाददाता श्री एस के श्रीवास्तव ने फरधान के सीएचसी अधीक्षक अमित बाजपेई से जानकारी कर बताया कि घायल व्यक्तियों के नाम सौरभ पांडे पुत्र अनुरुद्ध पांडे 24 निवासी लखनियापुर थाना नीमगाँव, कौशल पुत्र राम भान 26 थाना नीम गाँव है। अज्ञात व्यक्ति के हेड इंजरी हुई है।
रास्ते में सर्वेश गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना बाइक से ही हुई थी। एक व्यक्ति बाइक पर मुर्गा रखने वाला जाल बांधे हुए अचानक रास्ते पर मुड़ गया जिससे पीछे आ रहे तीनों युवक टकराकर गिर गए थे। हमारे तहसील प्रभारी श्री कामता सिंह कुशवाहा ने बताया कि विधायक अमन गिरी में यह गुण पिता से प्राप्त गुण है। इनके पिता भी इसी तरह का व्यवहार करते थे। यदि ऐसा सभी लोग करने लगे तो शायद दुर्घटना में मरने वाले लोगों के आंकड़े कम होंगे।
इस दौरान एक और बात भी नजर आई कि आम जनमानस पुलिस विभाग के अनावश्यक प्रश्नों से बचने के लिए घायलों की मदद करने से भी बचता है परन्तु जब कोई नेता सामने आकर ऐसा करने के लिए कहता है तब लोगों में जोश आ जाता है। वे हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हो जाते हैं। घायल व्यक्तियों की न तो कोई जात पूछता है और न ही उनके धर्म के बारे में जानकारी करता है। उसे समय सिर्फ एक ही धर्म दिखाई देता है और वह धर्म मानवता है। ऐसे मैं सिर्फ एक ही बात कही जा सकती है कि यदि सभी नेता ऐसा करने लगे तो निश्चित ही आम जनमानस में घायलों के प्रति व्यवहार बदलेगा। वे उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए सारे प्रयास करेंगे ऐसे में घायल व्यक्तियों की जान बच सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments