Breaking

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2024

राजवाड़ी गोमती पुल से सैकड़ों फीट नीचे गिरा ट्रक बना आग का गोला, चालक की हालत गम्भीर

राजवाड़ी के गोमती पुल से सैकड़ों फीट नीचे गिरी ट्रक बनी आग का गोला, चालक की हालत गम्भीर, तेज धमाके से मचा हड़कंप

सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के खरौना स्थित गोमती पुल से गिट्टी लदा ट्रक नीचे गिर पड़ा। जिससे उसमें आग लग गयी। घटना के बाद तत्काल मौके पर लोग पहुंचे और उसमें बैठे चालक को बुरी तरह से झुलसी हालत में निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। मीरजापुर के चुनार से गिट्टी लादकर कर एक ट्रक गाजीपुर आ रही थी। वाराणसी की तरफ से आती हुई ट्रक जैसे ही गोमती पुल पर चढ़ी, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गयी और पुल की सीमेंटेड रेलिंग तोड़ते हुए सीधे पुल से सैकड़ों फुट नीचे गोमती नदी किनारे गिर गयी। जिससे उसमें आग लग गयी और ट्रक धूधूकर जलने लगा। घटना में चालक अहरौरा निवासी 45 वर्षीय विकास यादव पुत्र छांगुर बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। वहीं खलासी को आंशिक चोटें आईं। इधर ट्रक में आग लगते ही वहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसकी लपट नीचे से पुल तक आ रही थी। कुछ ही देर में ट्रक की ईंधन टंकी व टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट होने लगे। जिससे दहशत फैल गयी। इसके बाद पहुंची दमकल ने उसे बुझाने का प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments