Breaking

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2024

उमा पब्लिक स्कूल में 10 फुट के रावण दहन का हुआ सजीव मंचन, स्वयंवर में पिनाक टूटने पर सीता ने श्रीराम का किया वरण

उमा पब्लिक स्कूल में 10 फुट के रावण दहन का हुआ सजीव मंचन, स्वयंवर में पिनाक टूटने पर सीता ने श्रीराम का किया वरण

औड़िहार। स्थानीय औड़िहार बाजार स्थित उमा पब्लिक स्कूल परिसर में दशहरा के पूर्व बच्चों द्वारा रामलीला व रावण दहन लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में रामजन्म लीला की गई। इसके बाद बच्चों ने रामलीला की प्रमुख लीलाओं का मंचन किया। परिसर में मंचन करते हुए बच्चों ने विभिन्न लीलाओं के दौरान अभिभावकों व ग्रामीणों की खूब तालियां बटोरी। रामलीला में सीता स्वयंवर के दौरान श्रीराम ने भगवान शिव के पिनाक धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई, इस बीच धनुष टूट गया। जिसके बाद स्वयंवर में श्रीराम व सीता का विवाह हुआ। इस दौरान पूरा क्षेत्र सियापति राम चंद्र की जय से गुंजायमान था। लीला के अंत में किसी बड़े रामलीला मैदान की तरह वहां पर भी रावण का करीब 10 फुट का पुतला बनाया गया था। जिसका श्रीराम द्वारा दहन किया गया। रावण दहन होते ही पूरा क्षेत्र राममय हो गया और हर तरफ जय श्रीराम का नारा गूंजने लगा। बच्चों ने सभी कार्यक्रम प्रधानाध्यापक नेहा पांडेय की निगरानी में प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments