Breaking

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

गाजीपुर : पुलिस की तत्परता के चलते मुंबई के व्यापारी का वापिस मिला खोया बैग हर्ष का माहौल

गाजीपुर। स्थानीय पुलिस की तत्परता के चलते गैर प्रदेश के एक सोने के सामानों विक्रेता का एक लाख रूपए के सोने के वर्क से भरा हुआ खोया सूटकेस वापिस मिल गया। जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस की सराहना की। हुआ ये कि मुंबई निवासी सुमंत मंडल गाजीपुर में सोने के व्यापारियों के यहां सोने से जुड़े सामान आदि बेचने का काम करते हैं। वो एक सूटकेस में बिक्री करने वाले करीब 1 लाख रूपए के सामान रखकर एक टोटो से जा रहे थे। इस बीच उनका सूटकेस उसी में छूट गया। जब उन्हें ध्यान आया तो वो हलकान हो गए। इसके बाद पुलिस की मदद ली। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखकर उक्त टोटो को तलाश कराया तो उसमें रखा सूटकेस एक स्थान पर मिला। जहां पहुंची पुलिस ने सूटकेस बरामद करके कोतवाली पहुंचाया। इसके बाद कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने विक्रेता को उसका बैग कागजी लिखापढ़ी करते हुए वापिस कर दिया। जिस पर व्यापारी ने यूपी पुलिस के कार्यशैली की खूब सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments