ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी मे दिनांक ६ अक्टूबर को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर … ने महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे मे अवगत कराया और इसको नजरअंदाज ना करने पर जोर दिया ।
कार्यशाला के बाद उपस्थित महिलाओं का मोमोग्राफी टेस्ट , बोन मेरो टेस्ट , ऑर्थोपेडिक सलाह, डेंटल चेकअप भी कराया गया ।
कल संस्था के संस्थापक सदस्य डॉक्टर राजीव ने मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, स्टाफ और रॉयल नेस्ट के निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की कल संस्था आने वाले समय मे इस प्रकार के जागरूकता कार्यशाला विभिन्न सोसाइटी के साथ साथ अगल अगल गाँव मे भी करवाने वाला है ।
अविष्का संस्था के संस्थापक डॉक्टर निशांत ने बताया की अविष्का संस्थान पिछले एक दशक से जीवन विज्ञान मे अनुसंधान , शिक्षा, नवाचार के लिए छात्रो को सहयोग कर रही है और भविष्य मे स्वास्थ से संबंधित और भी जागरूकता कार्यशाला की अगुवाई करते रहेंगे ।
कल संस्था की तरफ़ से डॉक्टर दीपक, कमलाकांत, रत्नेश, संजयमणि, अजयलाल, राकेश, अतुलश्री, विशाल और रॉयल नेस्ट सोसाइटी की तरफ़ से तरुण कुमार, गौरव शर्मा, विनीत त्यागी, अंजनी झा, अवनीश आनंद, संतोष झा, सुनील सक्सेना, पी के भूटिया , एस के सिंह, राघवेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन, राजेंद्र प्रसाद सिंह.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments