Breaking

रविवार, 6 अक्टूबर 2024

लगभग 20 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा गोकर्ण कॉरिडोर, 8500 लाख ₹ की है पर्यटन विभाग की निर्माण योजना

● 19524.670 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा गोकर्ण कॉरिडोर!

● 8500 लाख रुपए की है पर्यटन विभाग की निर्माण योजना

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने कहा है कि गोकर्णेश्वर शिवालय क्षेत्र में 19524. 670 वर्ग मीटर भूमि पर गोकर्ण कॉरिडोर का निर्माण होगा संपूर्ण निर्माण योजना 8500 लाख रुपए की है। कॉरिडोर के लिए आरक्षित भूमि पर बने आवासों में निवास करने वालों को बेघर न कर 96 खाली पड़े मान्यवर कांशीराम आवास योजना शहरी में आवास आवंटित किए जाने चाहिए।
     संस्था के अध्यक्ष लोकेश कुमार गुप्त और महेश पटवारी ने बताया कि उनकी संस्था ने वर्ष 2021 में गोकर्ण कॉरिडोर निर्माण की सबसे पहले मांग उठाई थी तो पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने डीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर कॉरिडोरके निमित्त आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखे थे। काफी प्रयासों के बाद गोकर्णेश्वर शिवालय वाली गाटा संख्या 368 में 10045.389 वर्ग मीटर, गाटा 364 में 579.281 वर्ग मीटर,गाटा 369 में 7890 वर्ग मीटर, और गाटा 379.810 वर्ग मीटर कॉरिडोर निर्माण के लिए चयनित की गई।इस भूमि को हस्तांतरित करने के लिए मंत्रि परिषद को प्रस्ताव भेजा गया था जो स्वीकृत हो गया है।

     पर्यटन उपनिदेशक प्रशासन पूजा अग्निहोत्री के अनुसार यह भूखंड नजूल के रूप में दर्ज है जिसमें 1372. 947 वर्ग मीटर भूमि पर आवास बने हुए हैं। इस भूखंड के अलावा गाटा संख्या 363 क्षेत्रफल 0.010 हेक्टेयर (100 वर्ग मीटर) भूमि क्रय करने का प्रस्ताव डीएम द्वारा भेजा गया था जिसे क्रय करने के लिए 45 ,91,100 रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

8500 लाख रुपए की है कॉरिडोर निर्माण योजना
गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी विकास संघर्ष समिति द्वारा जानकारी दी गई है कि गोकर्ण कॉरिडोर निर्माण की लगभग 8500 लाख रुपए की योजना है जिसका वास्तुकार छत्रछाया ग्रुप लखनऊ है निर्माण यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड करवाएगी। निर्माण के लिए दिनांक 14 मार्च 2024 को शिव मंदिर परिसर के पर्यटन विकास एवं वाह्य मार्ग विकास, स्ट्रीट प्रकाश व्यवस्था लैंडस्कैपिंग का कार्य कराए जाने के लिए 2282.95 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। शिवालय परिसर का पर्यटन विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं के सृजन के लिए 2100 लाख रुपए,रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से शिवालय की ओर आने वाली सड़कों की ओर कॉरिडोर का निर्माण तथा डल्लू लाल मंदिर एवं जलाशय के सन्निकट यात्री सुविधाओं के सृजन के लिए 2200 लाख रुपए, यात्री आवासीय सुविधा, टॉयलेट ,ब्लॉक रूम, सिक्योरिटी सिस्टम, नियंत्रण कक्ष आदि के निर्माण के लिए 2000 लाख रुपए की योजना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments