Breaking

रविवार, 6 अक्टूबर 2024

सहारनपुर : सॉस बनाने की फैक्ट्री पर एसडीएम एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी.

सहारनपुर कस्बे के देवबंद बड़गांव रोड़ स्थित एक फैक्ट्री में नकली सॉस बनाएं जाने की मिल रही सूचना पर शनिवार देर शाम एसडीएम व खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। यहां तैयार हो रही टमाटर सॉस के नाम पर जहर बेचा जा रहा था। एसडीएम व खाद विभाग की टीम ने बाजार में सप्लाई होने से पहले केमिकल सॉस का जखीरा पकड़ा है। छापेमारी कर टीम ने भंडाफोड़ किया है।बन रही सॉस बरामद हुई हैं। एसडीएम व खाद सुरक्षा विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है। बिना मानकों  के चल रही अवैध सॉस फैक्ट्री पर की गई छापेमारी। घटिया सामग्री से नूडल्स व केमिकल से बन रही सॉस बरामद हुई हैं। जांच के लिए केमिकल युक्त सॉस के नमूने एकत्र किए गए हैं। करीब 10 कुंतल केमिकल और सॉस को नष्ट किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments