डासना मंदिर के पुजारी विवादों के केंद्र में रहने वाले यति नरसिम्हानन्द द्वारा पैगम्बर के शान में की गई गुस्ताखी देशभर में हुवे विरोध प्रदर्शन के दरमियान पुलिस ने दर्ज किया ऍफ़आईआर हिरासत में नरसिम्हानन्द
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी पर यूपी और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हुए हैं। इस दरमियान उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में ऍफ़आईआर दर्ज हुई है। गाज़ियाबाद पुलिस ने नरसिम्हा नन्द को हिरासत में ले लिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यति नरसिंहानंद पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ ‘आपत्तिजनक’ बयान देते दिख रहे हैं। यति नरसिंहानंद के बयान के ख़िलाफ़ यूपी के गाज़ियाबाद और बुलंदशहर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए। पुलिस ने कहा है कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद में लोगों ने पुलिसवालों पर पथराव भी किया। वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार को यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध कर रहे लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया।यूपी की गाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में नरसिंहानंद पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान देने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि उनके नफरती भाषण का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इससे शांति, कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इस वीडियो की वजह से यूपी के गाज़ियाबाद और सिकंदराबाद में तनाव की स्थिति दिखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments