Breaking

रविवार, 1 सितंबर 2024

Lmp. पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा आंदोलनः अटेवा

लखीमपुर खीरी दिनाँक 01.09.2024,
  अटेवा लखीमपुर खीरी ने गुरुनानक इंटर कॉलेज में नई पेंशन, यूपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो, पुरानी पेंशन बहाली से सम्बंधित आगामी आंदोलनों की रूपरेखा, सदस्यता अभियान एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पुनर्गठन के मुद्दों को लेकर एक संगोष्ठी गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्राचार्य इशविन्दर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर अटेवा जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्या ने  उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम शिक्षक  कर्मचारियों को न एनपीएस, न यूपीएस सिर्फ और सिर्फ ओपीएस ही चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता त्याग कर शिक्षक कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन की बहाली करें।

यदि सरकार मांग नहीं मानती है तो पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पूरे देश में 2 से 6 सितम्बर को अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध किया जाएगा। अगर इस पर बात नहीं बनती है तो 26 सितम्बर को पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा।
 जिला कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि इतने वर्षों की सेवा और नौकरी करने के बाद भी शिक्षक और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं है जबकि एक दिन लिए भी बने जनप्रतिनिधि को पुरानी पेंशन और सुविधाएं दी जाती हैँ। एक देश में दो विधान कैसे हैं दोहरा मापदंड क्यों है? सरकार प्रत्येक स्थिति में ओपीएस बहाल करें। उन्होंने कहा कि भी यदि सरकार ओपीएस बहाली पर विचार नहीं करती है तो एक बार फिर सभी लोग नवम्बर/दिसम्बर में दिल्ली कूच करेंगे। अटेवा जिला सह सयोजिका नीलम राज ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और महिलाओं की सहभागिता  पर जोर दिया  और कहा कि अपनी मांग मनवाने के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है। गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्राचार्य इशविन्दर सिंह ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी है सरकार को सभी शिक्षक कर्मचारी आदि को सेवा उपरांत पेंशन की मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

_____________________________
आरती गुप्ता को नकहा ब्लॉक संयोजिका, श्वेता पुरवार को ब्लॉक फूलबेहड़ की सयोजिका, महेंद्र मित्तल को पलिया ब्लॉक मंत्री एवं अमर सिंह वर्मा को धौरहरा ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। सभी ने नव नियुक्त पदाधिरियों  को कार्य दायित्व हेतु बधाई दी।
____________________________
बैठक का सफल संचालन डॉ. कमल किशोर मोर्य  ने किया।

          इस अवसर पर  जिला कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला सहसयोजक सुरेन्द्र मौर्य, संगठन मंत्री अवधेश प्रताप,जिला मंत्री बलवीर सिंह यादव,वीर प्रताप, मंत्री लक्ष्मीनारायण दीक्षित, जिला सह सयोजिका नीलम राज, श्वेता पुरवार, आरती गुप्ता, मंत्री आशीष प्रताप श्रीवास्तव, विनोद विश्वकर्मा,कमलेश यादव, वीरेंद्र वर्मा,  पंकज, वीरेंद्र सिंह आनंदपाल, राजीव वर्मा, तारकेश्वर, नागेंद्र वर्मा,  राममिलन भार्गव, अंजनी वर्मा, जावेद, तीर्थमणि  त्रिपाठी,सुधीर वर्मा, फरमान अली, सतीश वर्मा,  राम सजीवन, रामयश, सुबोध पटेल, प्रदीप पाण्डेय, संतोष कुशवाहा,आदि तमाम पेंशन विहीन शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments