Breaking

रविवार, 1 सितंबर 2024

दस्तक चयन प्रतियोगिता की काव्य स्पर्धा में झलकी - आर.जी.कर. में महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध की वेदना

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा दस्तक के लिए नई प्रतिभाओं की खोज का प्रथम चरण संपन्न

नारी सुरक्षा और इंसाफ के लिए गूंजते रहे नवोदित कवियों के स्वर


कोलकाता,1 सितम्बर। राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल ने युवा काव्य प्रतिभाओं की खोज के तहत, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० गिरिधर राय की अध्यक्षता में, एक ऑनलाइन स्वरचित कविता स्पर्धा- ‘दस्तक चयन प्रतियोगिता’ का आयोजन कराया जिसके प्रथम चरण का संयोजन किया मध्य कोलकाता इकाई के अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ने | इस स्पर्धा में 30 वर्ष से कम आयु के युवा कवि-कवयित्रियों की प्रतिभाओं का आंकलन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश शर्मा जी ने कार्यक्रम,कार्यकर्ताओं और नई प्रतिभाओं की खुले  मन से तारीफ की। कार्यक्रम का कुशल संचालन किया प्रांतीय मंत्री व मीडिया प्रमुख देवेश मिश्र ने एवं निर्णायकों के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, जिला महामंत्री स्वागता बसु, जिला मंत्री आलोक चौधरी एवं नीता अनामिका ने बखूबी अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए उत्कृष्ट काव्य स्वरों को अगले चरण के लिए चयनित किया।कार्यक्रम का आरम्भ जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा द्वारा सरस्वती वन्दना एवं जिला मंत्री मौसमी प्रसाद के स्वागत भाषण के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी युवा प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी स्वरचित रचना सुनाकर पटल पर एक अमिट छाप छोड़ी| कोलकाता में, आर.जी.कर. अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना का प्रतिकार, प्रतिभागियों की रचनाओं का अहम् विषय रहा| जिन युवा रचनाकारों ने इस स्पर्धा में भागीदारी की, उनके नाम हैं – आहाना मूनका, आश्रेया मूनका, आशीष मंडल, अनुराधा भगत, अर्चिता झा, अतिश राय, चन्दन भगत, काजल शाह, करुणा प्रसाद, मोनू यादव, निधि सिंह, प्रगति दूबे, प्रियांश दाधीच, राज घोष, रंजना साव, रोहित साव, शिविर ढांढनिया, श्रद्धा केशरी, सृष्टि मिश्रा, सौमी मजुमदार, सुजाता माहातो, स्वीटी माहातो, स्वाति भारद्वाज एवं उत्तीर्णा धर। इस स्पर्धा के आयोजन में भारती मिश्रा, कंचन राय एवं रेखा रजक का  विशेष योगदान रह।| इस अवसर पर हैदराबाद के प्रतिष्ठित कवि यशोदानंद गिरी भी जुड़े थे। श्रोताओं के रूप में इस कार्यक्रम में सुषमा राय पटेल, राजीव मिश्र, हिमाद्री मिश्रा, रंजना झा, रचना सरन, चन्दा प्रह्लादका, आशुतोष मणि त्रिपाठी, नेहा साहा एवं दिलीप कुमार भी उपस्थित रहे। प्रांतीय सह महामंत्री बलवंत सिंह गौतम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह कार्यक्रम सुसंपन्न हुआ|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments