● भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा सप्तरंग संस्कृतिक सप्ताह से दे रहा है बेटियों के हौसलों को उड़ान
लखीमपुर। भारत विकास परिषद लखीमपुर द्वारा बेटियों को समर्पित संस्कृतिक सप्ताह सप्तरंग कार्यक्रम श्रंखला बढ़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। कार्यक्रम के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दूसरे दिन सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में शाखा द्वारा श्री रामचरित मानस एवं श्रीमद्भागवत गीता प्रश्नमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रख्यात धर्म गुरु पंकज कृष्ण शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी संदीप अग्रवाल, भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रुचि ऋतुराज, सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान व सप्ताह सयोजक अमित सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्याअर्पण पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शास्त्री ने कहा कि परिषद की लखीमपुर शाखा अपने सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है यह भारतीय संस्कृति सभ्यता संस्कार संपर्क समर्पण के सिद्धांत पर चलने वाला संघठन है। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्कृतिक सप्ताह सें बच्चों मैं संस्कार का समावेश निश्चित रूप से होगा हम सभी के लिए प्रेरणादाई है सप्तरंग सप्ताह।
भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती रुचि ऋतुराज ने कहा आज श्री रामचरितमानस एवं श्रीमद् भागवत गीता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के उत्तर सुनकर हम सभी के लिए हर्ष का विषय है संस्कार जो की सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के बच्चों मे समाहित है। उन्होंने आगामी सप्तरंग सप्ताह कार्यकर्मो की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इसी क्रम में कल 11 सितंबर 2024 को अजमानी पब्लिक स्कूल में मेहंदी रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
निर्णायक मेजर यज्ञ दत्त मिश्रा व शिव कांत मिश्रा द्वारा सभी बच्चों को श्री राम चरित मानस व गीता के बारे मे बताया बहुत ही सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर उसमें सही उत्तर देने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। पायल प्रार्थना मन्नत वैष्णवी आदि छात्राओं ने बहुत सुंदर योग क्रियाएं की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति एवं एवं निर्णायकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ऐली, सौम्या, अनी, हनी, पायल, रचना आदि बच्चों ने बहुत सटीक उत्तर दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबोध कुमार शुक्ल सचिव भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। इस अवसर पर परम वर्मा, छोटेलालजी, सतीश टंडन, सुशील अग्रवाल, हरि प्रकाश त्रिपाठी, राम आसरे, शशि सक्सेना, ज्ञानेंद्र सक्सेना, शिवम बघेल, इति बघेल, अंशु बाजपेई, माधवी बाजपेई, सर्वेश शुक्ला पत्रकार, शिप्रा वाजपेयी, संदीप अग्रवाल, रेखा शुक्ला, हरिप्रकाश त्रिपाठी, मधुलिका त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments