Breaking

शनिवार, 7 सितंबर 2024

Lmp. "शिशु भारती" का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न


● मुख्य अतिथि IKMG पूर्वाध्यक्षा सपना कक्कड़ एवं विशिष्ट अतिथि खत्री महिला संगठन अध्यक्षा रश्मि महेंद्र ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

लखीमपुर। विद्याभारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु वाटिका मिश्राना  लखीमपुर में आज शनिवार को वर्तमान सत्र के लिए विद्यार्थी संगठन "शिशुभारती" का गठन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना कक्कड़ (  आई के एम जी की पूर्व अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि रश्मि महेंद्र ( खत्री महिला संगठन की अध्यक्ष ) प्रबंधक रवि भूषण साहनी , शिशु वाटिका की संचालिका हीरा सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मुनेंद्र ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

विद्यालय की संचालिका श्रीमती हीरा सिंह अतिथि परिचय  स्वागत एवं कार्यक्रम की भूमिका को रखते हुए कहा कि विद्याभारती के विद्यालयों में भैया बहिनों में विभिन्न पदों एवं विभागों का वितरण करते हुए शिशु भारती के माध्यम से उनमें कर्तव्य, निष्ठा, कर्तव्य परायणता तथा अपने कार्यों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए देश निर्माण के लिए एक सुयोग्य नागरिक बनाना है।

● मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रबंधक ने दिलायी शपथ

 मुख्य अतिथि श्रीमती सपना कक्कड़ एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि महेंद्र द्वारा सेनापति भैया श्री वर्धन, मंत्री बहन रिद्धि गुप्ता, अध्यक्ष भैया अयांश तिवारी को शपथ दिलाई गई।

 प्रबंधक श्री साहनी ने उप सेनापति, उपाध्यक्ष, उपमंत्री पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य श्री मुनेंद्र द्वारा अन्य विभाग जैसे वंदना, खोया-पाया, चिकित्सा, स्वच्छता प्रमुख, भोजन प्रमुख, कक्षा प्रमुख, आदि के पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने शिशुओं को शुभाशीष देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा ये सभी संस्कार विद्याभारती के विद्यालयों में ही देखने को मिलते हैं। 

● शिशुओं की बौद्धिक क्षमता, सक्रियता एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए कराया जाता है शपथग्रहण 

शिशु भारती प्रमुख आचार्या बहन रजनी कपूर ने कार्यक्रम की  प्रस्ताविकी रखते हुए बताया कि शिशुओं की बौद्धिक क्षमता, सक्रियता एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए शपथग्रहण कराया जाता है। शिशु वाटिका की सभी शिक्षिकायें सुचिता, पूनम, रमा, ज्योति, ममता, रजनी सोनी, आरती, रिचा ने उपस्थित रही। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन शिशुभारती प्रमुख रजनी कपूर ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments