● जेसीआई लखीमपुर का जेसी जन सम्पर्क सप्ताह 9 से 15 सितम्बर के मध्य आयोजित होगा...
लखीमपुर। अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा गत वर्षों की भांति जेसी जनसंपर्क सप्ताह 2024 इसी माह की 9से 15 सितम्बर के आयोजित किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व एवं अमित अग्रवाल के संयोजन होने वाले इस सप्ताह का शुभारंभ 9सितम्बर को खुला प्रश्नमंच कार्यक्रम के साथ हीरालाल धर्मशाला के निकट ओवरब्रिज के नीचे होगा। इस कार्यक्रम में जनसामान्य की सहभागिता होगी और पूंछे गये साधारण प्रश्नों के सही जवाब देने पर पुरस्कृत किया जाएगा। अगले दिन 10सितम्बर को संस्था की लेडी विंग द्वारा मिस एण्ड मिसेज लखीमपुर (फैशन फीवर) का कार्यक्रम होगा। इसमें दर्शकों को इन्ट्री पास के द्वारा ही प्रवेश मिल सकेगा। अगले दिन 11सितम्बर को एकल नृत्य प्रतियोगिता (क्रेज़ी फार डांस) होगी। इसका प्रातः 9 बजे से ऑडीशन व उसी दिन शाम 7बजे से फ़ाइनल राउंड होगा। 12सितम्बर को गायन प्रतियोगिता (वाॅयस आफ लखीमपुर) आयोजित होगी। इसका भी ऑडीशन प्रातः 9 बजे से व फाइनल सायं 7 बजे से होगा। 13सितम्बर को युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता (लेट्स डांस टुगेदर) का आयोजन होना है। काफी समय के बाद 14सितम्बर को जेसीआई मिस्टर रीज़न बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन होगा। इसी क्रम में 15सितम्बर को जेसीआई पारिवारिक मिलन कार्यक्रम महान दिवस के रूप में आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त विविध विद्यालयों में भी कुछ कार्यक्रम किये जायेंगे। प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी कार्यक्रम शिवशक्ति मैरिज हाॅल, मेला मैदान रोड, लखीमपुर में सम्पन्न होंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिताकरने हेतु संस्था द्वारा चार प्रविष्टि स्थल "सजावट" कचेहरी रोड, "गुप्ता बुक डिपो" निकट आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, "कला प्रिन्टोग्राफिक्स" खीरी रोड व "द लुक्स" झण्डी लाॅन लखीमपुर को बनाया गया है। इन स्थानों से कार्यक्रमों की पूरी जानकारी व प्रविष्टि प्राप्त की जा सकती है।
इस वर्ष के इस जेसी जनसंपर्क सप्ताह का नेतृत्व संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, संयोजन अमित अग्रवाल, मार्गदर्शन अमर सिंह व सौरभ वर्मा, समन्वयन कुलदीप गुप्ता व कनिष्क बरनवाल तथा मीडिया प्रभार आर्येन्द्र पाल सिंह संभालेंगे। विविध कार्यक्रमों के निर्देशक व प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। महिला विंग की कमान रचना अग्रवाल के जिम्मे रहेगी व आयोजन स्थल व्यवस्था अमित मिश्रा के मार्गदर्शन में होगी। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गई। जेसी जनसंपर्क सप्ताह मुख्य रूप से सांवरिया लघु उद्योग, राना मोटर्स, अंश हाॅस्पिटल, तनिष्क ज्वैलर्स, टायर हाउस, ब्रेड बास्केट, होटल कम्फर्ट इन, श्रीकृष्णा ग्रेनाइट एण्ड टाइल्स एवं एचआईआईटी पाॅलीटेक्निक आदि के विशेष सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों के सहयोग से सप्ताह सम्पादित होगा।
● खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 📞8800127319
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments