आज दिनांक 12.09.2024 को मोहम्मदी रेंज के अन्तर्गत बाघ प्रभावित क्षेत्र मूड़ा अस्सी, इमलिया, अजान, मूड़ा जवाहर, घरथनियां एवं बांसगाव सहित समीपवर्ती ग्रामों में वनकर्मियों एवं पशुचिकित्सकों की टीम नें कॉम्बिंग की। कांम्बिग के दौरान कई स्थानों बाघ की उपस्थिति की सूचनाएं प्राप्त हुयी। सूचना पर वनकर्मियों द्वारा स्थलों का निरीक्षण किया परन्तु किसी वन्यजीव के पगमार्क और उपस्थिति नहीं पायी गयी। इस मौके पर श्री अपूर्व दीक्षित भा0व0से0 (परिविक्षाधीन) भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय वन अधिकारी को बाघ प्रभावित क्षेत्र में वन्यजीव एवं जनमानस की सुरक्षा हेतु नुक्कड़ों, मुख्य मार्गों एवं आबादी में होर्डिंग्स एवं पोस्टर चस्पा करने के निर्देष दिये गये हैं। प्रभावित क्षेत्र में वन्यजीव से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। खेतों में काम कर रहे किसानों को बाघ पकड़े जाने तक सावधानी बरतने के लिए अनुरोध किया गया है। वहीं रेस्क्यू टीम ने दिनांक 11.09.2024 को घटित घटना के स्थल के निकट दो अदद् पिंजरा स्थापित किया है। क्षेत्र के चारों ओर कैमरे लगाये गये हैं जिस पर वनकर्मी सतत् निगरानी बनाये हुये हैं। इसके साथ ही डा0 नितेश कुमार कटियार, पशुचिकित्सक कानपुर चिड़ियाघर अपनी टीम के साथ बाघ को ट्रंक्यूलाइज करने हेतु गन्नों के खेतों में कांम्बिंग कर रहे हैं। उक्त जानकारी संजय कुमार बिश्वाल, प्रभागीय वनाधिकारी, दक्षिण खीरी वन प्रभाग ने एक विज्ञप्ति में दी।
गुरुवार, 12 सितंबर 2024
Lmp. बाघ की सूचना पाकर वनकर्मियों एवं पशुचिकित्सकों की टीम नें की कॉम्बिंग
Tags
# खीरी खबर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments