● "क्रेज़ी फार डांस" एकल नृत्य प्रतियोगिता के विभिन्न समूहों में अविका बाजपेई, अलंकृत, प्राची कश्यप व संगीता गौतम विजेता बनीं..
लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के अन्तर्गत तृतीय दिवस क्रेज़ी फार डांस (एकल नृत्य प्रतियोगिता) आयोजित की गई। प्रतियोगिता चार वर्गों में सम्पन्न हुई। सबसे पहले प्रतियोगिता का ऑडीशन राउंड कराया गया जिसमें 33 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। ऑडीशन राउंड में निर्णायक की भूमिका का दायित्व सुश्री श्वेता शुक्ला, आकांक्षा त्रिपाठी व दीपाली श्रीवास्तव द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता, अमित अग्रवाल के संयोजन, अर्चित महेन्द्र, दिलीप बरनवाल व अमनदीप सिंह के निर्देशन तथा अतिन गर्ग व अंकुर डोगरा के मार्गदर्शन में कराया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।
फाननल राउंड में प्रतिभागियों की कला का मूल्यांकन आरती श्रीवास्तव,अंशिका अवस्थी व शोभित के द्वारा किया गया।
कड़े मुकाबले के बीच जूनियर के विशेष वर्ग में अविका बाजपेई विजेता बनीं। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः तेजस्वी कश्यप व कृष्णा वर्मा ने अपना नाम दर्ज करवाया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अलंकृत विजेता बने और आकांक्षा सिंह उपविजेता रही तथा आयुषी वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में प्राची कश्यप ने विजेता की ट्राफी अपने नाम की, वहीं लविशा व काव्या राज क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के विशेष वर्ग में सात वर्षों के लम्बे इन्तज़ार के बाद एक बार फिर संगीता गौतम ने अपनी विजय पताका फहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अवन्तिका कश्यप इस वर्ग की उपविजेता व कशिश पाॅप तृतीय स्थान पर रहे। सभी चयनित प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
राना मोटर्स द्वारा इस प्रतियोगिता को स्पांसर किया गया। राना मोटर्स के प्रोपराइटर बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
प्रतियोगिता में सौरभ वर्मा, कुलदीप गुप्ता, अमर सिंह, आर्येन्द्र पाल सिंह, अर्जित अग्रवाल, राजेश पटेल, राहुल माथुर, कनिष्क बरनवाल, अतिन गर्ग, दिलीप बरनवाल, अर्चित महेन्द्र, अंकुर डोगरा, सचिन अग्रवाल, ऋतिक साहू, अंकित मित्तल, आलोक शुक्ला, सोनी गुप्ता, पारुल पटेल, पारुल गर्ग, मुक्ति अग्रवाल, मंजू बरनवाल के साथ अनेक संस्था सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।
खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 📞8800127319
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments