*मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर खीरी पहुंचे वन मंत्री, अफसरों संग की बैठक
*संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी गश्त : वन मंत्री
लखीमपुर खीरी 03 सितंबर। मंगलवार की शाम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरूण कुमार ने एसीएस (वन) मनोज कुमार संग खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा व सीडीओ अभिषेक कुमार तथा स्थानीय विभागीय अफसरों संग बैठक कर हिंसक जीव के हमलों पर प्रभावी अंकुश के लिए अबतक की गई कार्यवाही की गहन समीक्षा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी घटना को लेकर अत्यन्त संवेदनशील है। वन्यजीवों के हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में सभी स्टेक होल्डर्स पूरी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं। मुझे आशा है कि शीघ्र ही हमलों के लिए जिम्मेदार जीवों को पकड़ लिया जायेगा। सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। निर्देश दिए कि वन्यजीवों की दृष्टि से जिले के संवेदनशील एरिया में सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। प्रशिक्षित टीम की गश्त बढ़ाने, अतिरिक्त मैनपावर लगाने की बात भी कही।
वन मंत्री ने अपील की कि सभी ग्रामवासी हिंसक जीव के हमलों के प्रति पूरी तरह से सजग रहें। घर के बाहर कदापि न सोये और जब भी घर से बाहर जायें तो दरवाज़ा को अवश्य बन्द कर दें। बैठक में एफडी ने फील्ड में हो रही घटनाओं की जानकारी दी। छोटे-छोटे समूहों में गांव में बैठकों का क्रम जारी है। घटना पर विशेष अटेंशन दिया जा रहा है। डीएफओ संजय बिस्वाल ने बाघ मित्रों की भूमिका को रेखांकित किया। रेंजवार बाघ के मूवमेंट की स्थिति भी बताई।
बैठक में मंत्री और अपर मुख्य सचिव वन ने संयुक्त रूप से डीपीआरओ विशाल सिंह, डीसी मनरेगा विपिन चौधरी, बाघमित्र अनिल चौहान, राम कुमार, रेंजर अभय मल्ल, एसडीओ धर्मेंद्र, बीडीओ बांकेगंज ऋषिकेश, बीडीओ निघासन जयेश, बीडीओ गोला हनुमंत प्रसाद, एसडीएम विनोद गुप्ता से संवाद करते हुए मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए उठाए जाने वाले ठोस कदम सहित जन जागरूकता अभियान के संबंध में जरूरी जानकारी ली।
बैठक में विधायक योगेश वर्मा, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए पूरा जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ जुटा है। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
*संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई जाए गश्त*
राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से आबादी से लगे क्षेत्र में नियमित रूप से वन कर्मियों की गश्त
बढ़ाई जाए। गश्त के दौरान स्थानीय निवासियों से भी नियमित जनसंपर्क किया जाए, उनको वन्यजीवों से सुरक्षा के उपायों के विषय में जागरूक किया जाए।
*वन विभाग और अधिक अपनी सक्रियता दिखाएं : मनोज सिंह*
अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मा. वन मंत्री जनपद खीरी पहुंचे हैं, आज की बैठक का उद्देश्य मानव वन्य जीव संघर्ष पर सुझाव एवं चर्चा करना है। हिंसक जीव के हमलों को रोकने में हर समय सतर्कता रखते हुए प्रशिक्षित वन कर्मियों की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर भेजी जाए।
*ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक : डीएम*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में मानव-वन्य जीव संघर्ष के संबंध में वन मंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी को निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन कराया जा रहा है। अभियान चलाकर आम जन को सजग भी किया जा रहा है। संवेदनशील ग्रामों में लाइट सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग प्रभावी क्षेत्रों में सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यकतानुसार कार्यवाही करते हुए पिंजरे लगाते हैं। गांवों में पम्पलेट, वॉल पेंटिंग आदि माध्यमों से लोगों जागरूक किया जा रहा है।
*इनकी रही मौजूदगी* :
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर, एसपी गणेश प्रसाद साहा, डीएफओ संजय विश्वाल, सोरीष सहाय, डीडी दुधवा टी रंगाराजू, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments